उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में पौधरोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रतापगढ़ के तुलसीसदन में आपातकाल से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का उप मुख्यमंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
उप मुख्यमंत्री ने आपातकाल दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को किया सम्मानित
हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान
- श्री केशव प्रसाद मौर्य
आपाताकाल जैसा दिन हमारी सरकार नहीं आने देगी
-उप मुख्यमंत्री
उस समय सत्ता बचाने के लिये संविधान का दुरूपयोग किया गया
-उप मुख्यमंत्री
लखनऊ : 25 जून, 2025
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ पुलिस लाइन हेलीपैड पहुॅचने पर मार्च पास्ट की सलामी ली। हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री का विधायक सदर राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, आशीष श्रीवस्ताव, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, गिरधारी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने बुके देकर स्वागत किया। उसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ से आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपित किये। उसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने संई काम्प्लेक्स सभागार में पत्रकार बन्धुओं के साथ आपातकाल दिवस के अवसर पर प्रेसवार्ता की।
50वें आपातकाल दिवस के अवसर पर तुलसीसदन (हादीहाल) में आयोजित कार्यक्रम का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान आपातकाल लगाये जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तुलसीसदन में आपातकाल से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी लगायी जिसका उप मुख्यमंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों के सम्मान में 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपातकाल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात को भारत पर आपातकाल थोप दिया गया था। उन्होंने आपातकाल के दौरान पैदा हुयी परिस्थितियों व कठिनाइयों के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होने कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र और अमर है, जिस पर हमे गर्व है।हम अपने संविधान की हत्या नहीं होने देगें। कहा कि जो संविधान बाबा साहेब अम्बेडकर ने जनता को अधिकार देने के लिये बनाया था,उसी को हथियार बनाकर जनता के अधिकार छीन लिये गये थे। आपातकाल के बुरे दिनों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होने कहा कि हम लोकतांत्रिक की पवित्र भावना को मजबूत करने के लिये हर सम्भव प्रयास करें। उन्होने कहा कि 25 जून जैसा दिन हमारी सरकार आने नहीं देगी। वर्ष 2014 से जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने है, वह संविधान की रक्षा कर रहे है और वर्ष 2017 में जब से डबल इंजन की सरकार बनी, तब से काफी बदलाव हुये है। आज हमारी सरकार शहरों में 24 घंटे व गांवों में 18 घंटे बिजली दे रही है, यदि कहीं पर ट्रान्सफार्मर जल जाता है, तो तत्काल ट्रान्सफार्मर बदला जाता है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मा0प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें हर नौजवान को नौकरी, हर गरीब को घर मिल सके। डबल इंजन की सरकार बनाने में जनता का बहुत बड़ा योगदान है। बाबा साहब के संविधान की देन है कि आज देश में महिलाओं की हर क्षेत्र मे भागीदारी है। उन्होने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से विधानसभा व लोकसभा 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया।
कहा कि हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। उन्होने कहा कि महिलायें सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहीं है। उन्होने आम जनमानस से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया जाये और यदि कार्य नहीं होता है, तो लखनऊ में मेरे कैम्प कार्यालय 7-कालीदास मार्ग पर शिकायत दर्ज करायें और उसका समाधान कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में अपराधियों, गुण्डों, भू-माफियाओं, नकल माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाहियॉ हो रही है, यदि किसी ने आंख उठाने की कोशिश की तो उनका स्थान जेल है। उन्होने कहा कि जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं है और यह ताकत हमें डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दिया है। संविधान ने हमे अधिकार दिया है कि हम किसी भी स्तर का चुनाव होगा,उस चुनाव में मतदान करके अपना प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद चुनने का कार्य जनता कर सकती है।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व विधायक धीरज ओझा, अमरनाथ यादव ने आपातकाल पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने 19 लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। आशीष श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धीरज ओझा, पवन गौतम, अंगद मौर्या ने उप मुख्यमंत्री को बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, हरिओम मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, देवानन्द त्रिपाठी, जवाहर लाल श्रीवास्तव, स्वामी नाथ शुक्ला, के0के0 सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, अनिल प्रताप सिंह, नागेश प्रताप सिंह, राजेश सिंह, पवन गौतम व सतीश चौरसिया, राजेश मिश्र राजन राघवेन्द्र शुक्ला व अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know