बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
हरिद्वार में चल रहे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तीन दिवसीय चिंतन वह किसान सम्मेलन का समापन हुआ किसान सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह नेता ने किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा हैं उस पर चिंता जताई वह सरकार से मांग की किसानों को गारंटी m s p दी जाए पूरे देश वृद्धा पेंशन एक समान हो गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर हो किसानों की ट्यूबलों पर मीटर नहीं लगाए जाए सहित अन्य समस्याओं का समाधान तुरंत हो समापन में लास्ट में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्होंने कहा इस समय भारतीय किसान यूनियन अंबावता पूरे देश में 26 स्टेट ऑफ में अपना कार्य बड़े अच्छे तरीके से कर रही है जो किसान किसने की बात कर रहे हैं उनको उन्होंने पूरा पुरोहित किया किसान सम्मेलन मेंरिशिपाल अंबावता जी ने किसानों को एकजुट होने की अपील की वह अंबावता यूनियन को पूरे देश में जोर-जोर से मेहनत करने का आदेश दिया किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि बाजवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीश गाजी राष्ट्रीय प्रवक्ता रमन गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान रवि प्रधान जीतपाल कश्यप  राजकुमार गौड़ सचिन बैसला बिट्टू बैसला नवीन बंसल अमित कफन  संदीप बंसल जीशान सिद्ध की शादाब आलम मुजफ्फरनगर गुड्डू गुर्जर मनोज प्रधान अनिल चौधरी दिल्ली प्रदेश सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित हुए

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने