उतरौला - बलरामपुर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित थाना कोतवाली उतरौला में गज़वा-ए-हिंद के षड्यंत्र का एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मधुपुर के निवासी कथित पीर छांगुर बाबा को धर्मांतरण का मास्टर माइंड बताते हुए उस पर हजारों हिन्दुओं को फर्जी चमत्कारों, धन की लालच और डर के जरिए इस्लाम कबूल करवाने का गम्भीर आरोप लगाया है। जिस मे प्रमुख सहयोगी मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल माबूद रज़ा है। ये मास्टर माइड के प्रमुख गुर्गे है। राय ने कहा कि यह केवल धर्मांतरण नहीं, यह सीधे-सीधे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के गजवा-ए-हिन्द अभियान का एक बड़ा हिस्सा है। छांगुर पीर जैसे ढोंगी मौलाना रूपी जेहादी उतरौला को कश्मीर और केरल बना ना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों में गरीब, दलित, वन वासी और महिला वर्ग के ही सबसे ज्यादा हैं, जिन्हें झाड़-फूंक, चमत्कार आर्थिक लाभ और दुआ का झांसा देकर इस्लाम की ओर घसीटा जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ धार्मिक परिवर्तन नहीं, यह एक तरह का मानसिक आतंकवाद का हिस्सा है, और यदि समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश की कई तहसीलें आतंकवाद की नर्सरी बन जाएंगी। गोपाल राय ने पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टी मेटम देते हुए कहा कि अगर छांगुर पीर पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई, तो विश्व हिन्दू रक्षा परिषद बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में चक्का जाम, तालाबंदी और उग्र आंदोलन छेड़ेगी। उन्हों ने यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच सी बी आई व एन आई ए से कराई जाए क्यों कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और सनातन अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुलदीप मिश्रा, सचिन मिश्रा, शिखर गुप्ता, राकेश कुमार त्रिवेदी, सत्या पाण्डेय, तपस्वी तिवारी, अजय प्रताप सिंह, शशांक गुप्ता, योगेश शास्त्री, राजेन्द्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, संजय मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता, संग्राम सिंह, जाफर नकवी, एडवोकेट तनवीर रजा, बाबी गुप्ता, राजेश वर्मा, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know