उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत इमलिया बनघुसरा में गन्ना विकास परिषद उतरौला के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा के सुपुत्र शशांक कुमार वर्मा रहे। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जब कि कृष कों के आय का मुख्य स्रोत भी गन्ने की खेती से प्राप्त होने वाली आय है, किन्तु जनपद का औसत उत्पादन प्रदेश के औसत उत्पादन 832.52 कुंतल प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष 675.84 कुंतल प्रति हेक्टेयर है,जो कि कम है। गन्ना कृषकों का आमदनी को बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परामर्श से गन्ना कृषकों के आय में वृद्धि करने हेतु गन्ना विकासविभाग के द्वारा मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्य क्रम का आयोजन प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। विभागीय तत्परता के कारण गन्ना विकास परिषद उतरौला के द्वारा अब तक परिषद क्षेत्र के18 न्याय पंचा यत में से 14 न्याय पंचायत में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन कराया जा चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक और सह फस ली ,गन्ने की औसत उत्पादन एवंउत्पादकता में वृद्धि हेतु नवीन तक नीक से कृषकों को अवगत कराया जाता है। वहीं मृदा को उप जाऊ एवं जीवंत बनाए रखने हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती से भी कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्थि ति को दृष्टिगत रखते हुए जल जमाव वाले क्षेत्र में गन्ने की खेती पर भी कृषकों कोप्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि वे स्थानीय स्थिति के अनुरूप कृषि कार्य कर गन्ने की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। विभागीयतत्परता के कारण गन्ना विकास परिषद उतरौला केद्वारा सत्र 2024-25 में कराए गए क्रॉप कटिंग में परिषद क्षेत्र का औस त उत्पादन 733.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर आया, जो की जनपद के अन्य परिषदों के सापेक्ष सर्वाधिक है। परिषद के सक्रियता के कारण आज गन्ना समि ति स्तर पर गन्ना क्ली निक एवं गन्ना निवेश वितरण केन्द्र सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है। कृषकों को रिवाल्विं ग फंड के माध्यम से ऋण पर गन्ने की खेती में उपयोग होने वाले कीटनाशक, कवकनाशी, खरपतवारनाशी, जल विलय उर्वरक, जैव उर्वरक, सागरिका, नैनो यूरिया आदि समय से उपलब्ध रहता है, ताकि गन्ना कृषक अपनीखेती बेहतर तरीके से कर सके। मशीनीकरण को बढ़ावा देने हेतु फार्म मशीनरी बैंक का भी स्थापना किया गया है, जिसमें ट्रैक्टर सहित 9 अंत्यन्त आधुनिक यंत्र भी शामिल हैं, जिसे समिति के द्वारा अत्यन्त कम दरों पर कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं गन्ने के उन्नत शील प्रजाति हेतु गन्ना विकास परिषद सतत रूप से क्रिया शील है, जिसके कारण प्रजाति संतुलन एवं नियोजन बेहतर हुआ है। ग्राम पंचायत पंचायत इमलि या बनघुसरा के ग्राम बनघुसरा में कृषकों को प्रशिक्षित करते हुए श्री सिंह के द्वारा बताया गया, कि कृषकों को स्थानीय परिस्थितियों जल जमाव कीट एवं रोगों के संक्रमण एवं प्रजाति चयन को ध्यान में रखते हुए गन्ने की खेती का प्रबंधन कर अधिकतम उत्पादन लिया जा सकता है। इस अवसर महा प्रबंधक गन्ना राजेश प्रताप शाही, मास्टर ट्रेनर अतुल कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, विजय कुमार पाण्डेय, अमित शाह, आई जी चौधरी,नितेश सिंह, कर्ताराम वर्मा सहित सैकड़ों की जनसंख्या में गन्ना किसान उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know