बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी थाना क्षेत्र के निठौरा गांव के रहने वाले कपिल पुत्र शारदाराम मलिक सिटी में प्रोपट्री का काम करते हैं उन्होने धोखाधडी कर चार लाख रुपए हड़पने के आरोप में  एक शातिर महिला  के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त को ‌शिकायत पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। 
कपिल ने दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि कॉलोनी में ही आबिदा पत्नी रियाज जो कि दिल्ली बलघरी कॉलोनी बख्ताबरपुर उत्तर पश्चिमी ‌दिल्ली की रहने वाली है उसका 50 वर्ग गज मलिक सिटी के पास लक्ष्मी गार्डन में मकान है वो उसको बेंचना चाह रही थी तो कपिल ने कॉलोनी का रहने वाला विक्की को दो दिसम्बर को साढे सात लाख में सौदा करवा दिया जिसमें चार लाख रूपए कपिल ने विक्की से आबिदा को दिलवा दिए और 20 मार्च को बैनामा होने पर साढे तीन लाख रुपए देने तय हुए । लेकिन कुछ दिन बाद आबिदा की नियत में खोट आया और वह प्लाट देने से मना करने लगी चार लाख रुपए लौटाने से इंकार करने लगी। आबिदा ने  चार लाख रुपए की धोखाधडी कर हड़प लिए और फरार हो गई अब वह किसी झूठे केस में फसाने की धमकी दे रही है। पुलिस आयुक्त के आदेश का पुलिस ने पालन ना कर रिपोर्ट दर्ज नही की है आखिर क्यों ? पीडित परेशान होकर उच्चाधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने