अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु 

इटली जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

लखनऊ, 15 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस का पाँच सदस्यीय दल पन्द्रह दिवसीय इण्टरनेशनल सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु इटली जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग 25 जून से 9 जुलाई तक इटली के कार्टिना शहर में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इटली रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती वंदना साही कर रही हैं जबकि छात्र सदस्यों में आयुष्मान सिंह, आर्या सिंह, चित्राक्षी सिंह एवं पी यशस्य शामिल हैं। श्री खन्ना ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है। इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का निर्माण भी करेंगे। 

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है। ऐसे में, यह अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग छात्रों की साँस्कृतिक, अन्र्तसाँस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस तरह के प्रयासों से देश-दुनिया के बच्चे एक-दूसरे के निकट आते हैं जिससे सारे विश्व में शान्ति एवं विश्व एकता स्थापित करने में तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास से उन्हें विश्व नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायता मिलती है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने