पेन्टिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीता प्रथम पुरस्कार

लखनऊ, 5 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं हाजरा शमाइल एवं आराध्या त्रिवेदी ने जल एवं नदी संरक्षण पर आधारित अन्तर-विद्यालयी पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट मिशन फाॅर क्लीन गंगा, उ.प्र. के संयोजकत्व में जिला गंगा कमेटी, लखनऊ द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा-3 की छात्रा हाजरा शमाइल ने जूनियर वर्ग में जबकि कक्षा-7 की छात्रा आराध्या त्रिवेदी ने सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अर्जित किया है। सी.एम.एस. संस्थापिका निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। 

श्री खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। इन छात्राओं ने अपनी प्रथम पुरष्कृत पेन्टिंग के माध्यम से सामाजिक जीवन में नदियों की महत्ता को उजागर करते हुए किशोर व युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जल एवं नदी संरक्षण हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से 

सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने