गोंडा/आज ज्येष्ठ के बड़ा मंगलवार है।
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर जगह जगह पूजन अर्चन और भंडारे का दौर चलेगा।
खरगूपुर क्षेत्र के  ग्राम सेवरहा के नवरैया बाग स्थित रोड पर बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन प्रातः 11 बजे से प्रभु ईच्छा तक आयोजित किया जा रहा है। 
कार्यक्रम संयोजक पंडित दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेवरहा के समस्त ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से 10जून को बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन किया जा था है।
कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों और सभी भक्तों से जुटकर आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है।


टीम हिंदी संवाद 
 न्यूज गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने