औरैया // अजीतमल क्षेत्र में गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है ये कार्रवाई मृतका के पिता की तहरीर पर की गई है 21 जून को अस्पताल में लोडर में गर्भवती का शव रखा मिला था इटावा जिले के बकेवर घुघसिना निवासी गिरजेश कुमार ने रविवार को अजीतमल पुलिस को तहरीर दी और बताया कि 9 नवंबर 2024 को बेटी रतन ज्योति का विवाह अजीतमल अलीपुर निवासी अंशू से किया था आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे 21 जून को गर्भवती बेटी के साथ पति अंशू और देवर अंकुर ने मारपीट की बेटी ने फोन कर मायके में जानकारी दी थी उनका आरोप है कि घटना वाले दिन ही शाम 6:30 बजे बहन कुसमा ने फोन कर बताया था कि पति, देवर, ससुर बृजकिशोर, सास शशि व ननद अंकू ने रतन ज्योति की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है सूचना मिलने पर वह बेटी की ससुराल के लिए निकले जहां अस्पताल में लोडर में उसका शव रखा मिला और ससुराली गायब थे उधर, बेटी की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर हंगामा किया था कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पति सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने