माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन जी द्वारा जनपद अंबेडकर नगर से विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पूरे प्रदेश में 11,690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद में जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें की आश्रित परिवारों/लाभार्थियों को 05 लाख रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों ने मा० मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, डीएम श्री पवन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री रवि मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू मौजूद रहें।
तहसील बलरामपुर सदर में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 90 आश्रित परिवारों को 05 लाख रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया।
तहसील तुलसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को 05 लाख रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया।
तहसील तुलसीपुर में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 67 आश्रित परिवारों को ₹05 लाख की सहायता राशि का वितरण किया गया।
तहसील उतरौला में माननीय जन प्रतिनिधिगण की उपस्थित में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 66 आश्रित परिवारों को ₹5 लाख की सहायता राशि का वितरण किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know