*15 जून 2025* 

*विकास, सेवा और सम्मान का संगम: 124वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर में सुनीं गईं भटगाँव, मजरा बादेखेडा में समस्याएँ*

*हाईस्कूल इंटर परीक्षा में टॉप करने वाले बादेखेडा के 4 मेधावियों को विधायक ने उपलब्ध कराई साइकिल* 

*124वां साप्ताहिक शिविर : सहज संवाद से समस्याओं का समाधान- मेधावियों को मिला सम्मान*

*जन सेवा का कीर्तिमान गढ़ रहा विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा संचालित 'आपका विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम*

*'आपका विधायक आपके द्वार' : एक मंच पर मिल रहा हर वर्ग को लाभ, हर ग्रामीण पूरी हो रही आकांक्षाएं*

*लखनऊ:* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निवारण व जनसुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत रूप से संचालित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कर्याक्रम के तहत 124वें जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत भटगाँव, मजरा बादेखेडा में किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा बताई गयी सड़क, नाली, बिजली, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया।

बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अभिनव पहल ‘गांव की शान’ के तहत, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की प्रियांशी (78%) व रिषभ (75.5%) तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी उदित (77%) व रचना (65%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
जनसुनवाई शिविर में गांव के समर्पित समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में आए सभी ग्रामीणों के लिए तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक सूरज सिंह, गंगाराम भारती, बूथ अध्यक्ष रोहन रावत, दीपक कुमार, प्यारे साहू, पुष्पा रावत, परमेश्वर प्रजापति, सुशीला देवी, राम चन्द्र सैनी, सिद्धनाथ सिंह, राम सहाय रावत, सुभाष सिंह, घनश्याम, परसादी रावत, विनय प्रताप, पीनू प्रधान, छाया सैनी, रागिनी पाल, सुषमा, सज्जन लाल एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस योजना को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने