जलालपुर (अंबेडकर नगर)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के अवसर पर 19-65 कंपनी एनसीसी रैडीएंट एकैडेमी, जलालपुर अम्बेडकर नगर द्वारा योग संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।


कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि, स्वास्थ्य के महत्व और मानसिक संतुलन के प्रति जागरूकता फैलाना था। एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर आयोजन को गरिमा प्रदान की।


कार्यक्रम में एनसीसी इंचार्ज जीवन प्रकाश तिवारी, दीपिका शुक्ला एवं शारीरिक शिक्षा विभाग से अरविंद राय, गौरव तिवारी, सफूरा खान, प्रमोद गुप्ता, सागर विश्वकर्मा और नरेंद्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 उपप्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम एवं सुधीर सलारिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में संतुलन, अनुशासन और मानसिक शांति लाने का प्रभावशाली माध्यम है।

संस्थान के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए योग दिवस की शुभकामनायें दीं। अंत में विद्यालय की एनसीसी कंपनी को योग संगम का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने