बलरामपुर- दिनांक 16 जून 25 से 31 जुलाई 25 तक स्टाप डायरिया अभियान 2025 चलाया जा रहा है l जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23 जून 25 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे कार्यालय के मीटिंग सभागार मे जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष से कम सभी बच्चों को ओआरएस के दो पैकेट और डायरिया ग्रसित बच्चों को दो पैकेट ओ आर एस के साथ साथ 14 ज़िंक टैबलेट का वितरण किया जायेगा l यह वितरण आशा द्वारा गृह भ्रमण  के दौरान, ANM द्वारा VHSND पर एवं अन्य दिवसो पर दिया जायेगा I इसके लिये आशा को 100 रूपये अभियान मे प्रोत्साहन के रूप मे दिया जायेगा I सभी ब्लाको मे ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है I सभी स्वास्थ्य इकाईयो पर ओ आर एस - ज़िंक कार्नर बनाया गया है I जिस पर पर्याप्त मात्रा मे ओ आर एस और ज़िंक की उपलब्धता रहेगी I डायरिया से ग्रसित बच्चों की पहचान, मैंनेजमेंट और सन्दर्भन किया जायेगा I आशा द्वारा घर वालों को ओ आर एस घोल बनाने और उपयोग की विधि बताई जाएगी I 0-5 वर्ष के बच्चो मे डायरिया की वजह से काफ़ी मृत्यु हो जाती है I उक्त कार्यशाला मे ए सी एम ओ आर सी एच, डी आई ओ  डी एल ओ, समस्त एम ओ आई सी, एस एम ओ डब्लू एच ओ, डी एम सी यूनिसेफ़, डी एस एस टी एस यू, डी पी एम, डी एम एच सी, बी पी एम और बी सी पी एम उपस्थित रहे। अभियान के बारे मे श्री विनोद कुमार त्रिपाठी डी एम एच सी द्वारा पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने