उतरौला बलरामपुर - थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण किया गया। घटना मे शामिल चारों अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। *घटना का संक्षिप्त विवरणः* दिनांक 18.06.25 को वादिनी के द्वारा सूचना दिया गया, कि उसकी पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष जो दिनांक 12.06. 25 को मेला देखने गयी थी, वहां से अपने चचेरे भाई के साथ लौटते समय रास्ते में बाथरुम करने गयी, तो अख्तर रजा पुत्र कमाल ,राज कुरैशी पुत्र नईमुल्ला शिवा यादव पुत्र बलराम यादव, निवासीगणलाल गंज हरनीडीह थाना कोतवाली उतरौला जन पद बलरामपुर तथा फिरोज कुरैसी पुत्र जुमा ई निवासी वार्ड संख्या 8 मोहल्ला रफीनगर उतरौला ने मेरी लड़की के साथ गलत काम किया है। लोक लाज के कारण मै घटना की सूचना आज दे रही हूं। घटना को गम्भीरता के दृष्टिगत से तत्कालथाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 84/25 धारा 127(2), 70 (2), 351(3), बी एन एस व 5G/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेच नात्मक कार्यवाही अमल में लाई गई है। 
पुलिस अधीक्षक बल रामपुर  विकास कुमार के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत हुई उक्त दुष्कर्म की घट ना में टीमें गठित कर शीघ्र अनावरण व अभि युक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डे य व क्षेत्राधिकारी उतरौ ला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक  अवधेश राज सिंह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में गुरूवार को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस अन्य पुलिस टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौ ला पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 84/2025 धारा 127 (2) 70 (2) 351(3) बी एन एस व 5G/6 पॉक्सो एक्ट की घटना की त्वरित विवेचना करते हुए 12 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल अभियुक्त शिवा यादव पुत्र बलराम यादव, अख्तर रजा पुत्र मोहम्म द कमाल, राज कुरैशी पुत्र नईमुल्ला निवासी गण लालगंज हरनीडीह थाना कोतवालीउतरौला जनपद बलरामपुर तथा  फिरोज कुरैशी पुत्र जुमाई निवासी वार्ड संख्या मोहल्ला रफी नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बल रामपुर को बढ़यापकड़ी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त कूदकर भागे जिससे सभी अभियुक्तो को चोटें आई जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा घेरकरगिरफ्तार कर लिया गया, तथा एक अभियुक्त का पैर  फ्रैक्चर होने के कारण से उसे इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया था जिनके विरुद्ध आवश्य क वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पर भेजा जा रहा है। पूछताछ में  गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि शिवा यादव व अख्तर रजा मोटर साइकिल से जा रहे थे, हम लोगो ने लड़की को रात्रि 11.00 बजे सूनसान स्थान पर देखा, तो हम लोगो ने अपने दोस्त राज कुरैशी को भी फोन करके बुला लिया, और हम लोगो ने लड़की के साथ बारी-बारी सेगलत काम किया, और हम लोगो का दोस्त फिरोज कुरैशी जो कि शराब पी रहा था उसके हवाले लड़की को कर दिया गया, और उसने भी लड़की के साथ गलत काम किया, और उसे धमकाकर हम लोग अपने-अपने घरों को चले गए।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने