बलरामपुर- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के मा० प्रधानमंत्री जी के 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' के आह्वान  एवं प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में जनपद में जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखंड स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, योगाभ्यास में बड़ी संख्या में जनमानस की भागीदारी रहीं।

जनपद स्तर पर प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग, डीएम श्री पवन अग्रवाल, नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू , जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ।
योगाभ्यास के उपरांत अतिथिगण द्वारा छात्रा - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री अनिल कुमार सागर ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बने । नियमित योग से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन भी प्राप्त होता है। 
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान एवं प्राचीन परंपरा हैं, नियमित योग शरीर रहता है एवं कार्यक्षमता बेहतर होती हैं।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक , सीएमओ , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी तहसील कार्यालय एवं विकास खंड कार्यालय में योगाभ्यास का आयोजन हुआ,  जिसमें बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ग्राम पंचायत, परिषदीय विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने