अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मोहल्ले से 10 दिन पूर्व रहस्यमयी तरीके से लापता हुए बालक अंश गुप्ता को पुलिस ने आखिरकार लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। अचानक घर से गायब हो जाने के बाद अंश की तलाश में पुलिस टीम लगातार सक्रिय थी।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने अम्बेडकरनगर और अयोध्या के कई स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले। इन्हीं फुटेज के माध्यम से अंश की लोकेशन का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और उसे सकुशल बरामद किया।
कोतवाल श्री निवास पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की तत्परता और मेहनत रंग लाई। बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली और अम्बेडकरनगर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह सफलता न केवल पुलिस की सतर्कता और तकनीकी विवेक का परिणाम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि किसी भी मासूम की सुरक्षा में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ती।
हिन्दी संवाद न्यूज़ (दिल से हिन्दी))
अनुराग श्रीवास्तव जर्नलिस्ट
सम्पर्क 9170492375
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know