मl इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं इस्कान के पैटर्न डॉक्टर मुरलीधर सिंह द्वारा बताया गया है की 35 साल पुराने इस्कॉन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया इसको स्वागत करना चाहिए
जय श्री कृष्णा
लखनऊ एवं इलाहाबाद 16 मई 2025
मुंबई एवं बेंगलुरु इस्कॉन के 35 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्याय मूर्ति श्री अभय एस ओका एवं न्यायमूर्ति श्री एस एस मसीह की पीठ में इस्कॉन अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनात्मक संस्था के बेंगलुरु इकाई एवं मुंबई इकाई के मध्य चल रहे विवाद पर अंतिम फैसला दे
दिया फैसला दिया कि बैंगलोर इस्कॉन की संपत्ति कर्नाटक सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत गठित संस्था द्वारा कार्य किया गया है
इसलिए उसे पर उसका पूर्ण अधिकार होगा
तथा मुंबई किस का उससे कोई लेना-देना नहीं
भारत में धार्मिक गुरु श्री अभय चरण प्रभुपाद द्वारा 1966 में न्यूयॉर्क में इस्कॉन की स्थापना की गई थी उसके विश्व में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सेंटर इंडिया मुख्य केंद्र मुंबई बेंगलुरु नवदीप मायापुर बंगाल में इसमें पद्मश्री श्री मधु पंडित अध्यक्ष स्थान बैंगलोर एवं मुंबई स्थान के प्रमुख के मध्य विवाद था या अंतिम फैसला पद्मश्री मधु पंडित के पक्ष में हो गया है इससे तो समस्याएं होंगी एक आस्था के बजाय आर्थिक केंद्र के रूप में जाना जाएगा तथा भक्तों के मध्य एक लाइन खींच जाएगी
जो श्रद्धा के दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं मैं इस्कान का पैटर्न हूं इसलिए इसको अच्छा नहीं मानता दोनों संस्थाओं के मध्य आपसी सामंजस होना चाहिए क्योंकि आप भारत की विश्व मॉडर्न आध्यात्मिक संस्था इसकी मान्यता महत्व है
जय हिंद जय श्री कृष्णा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know