उतरौला बलरामपुर- थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत ग्राम  महदेइया बाजार में स्थित नई बस्ती में शनि वार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस भयावह घटना में महि ला बुरी तरह से झुलस गई,जबकि उसकी बेटी भी आग की चपेट में आ गई। मिलीजानकारी के अनुसार आरोपी पति कल्लू ने अपनी लगभग 60 वर्षीय पत्नी बुच्चा पर देर रात उस समय पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया, जब कि पूरा परिवार छत पर सो रहा था। पत्नी पर हमला करने के बाद आरोपी ने आग लगा दी, जिससे बुच्चा करीब 85 प्रतिशत तक झुलस गईं। आग की लपटों में पास में सो रही लगभग 18 वर्षीय बेटी निशा भी आ गई और वह भी झुलस गई। वहीं, मां ने साहस दिखाते हुए अपनी छोटी बेटी शबनम लगभग 13 वर्षीय को धक्का देकर लपटों से बचा लिया। एक ही परिवार की बहू शबा ने जान बचाने के लिए छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पीड़िता के बेटे बबलू ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे यह घटना हुई है। आस पास के लोग  शोर- शराबा सुनकर जाग गये तो देखा कि मां आग में जल रही हैं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़े और आग बुझाकर घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही रात्रि में सीओ उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे कर  जांच- पड़ताल शुरू कर दी। गम्भीर रूप से झुलसी बुच्चा को पहले सामु दायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला, फिर जिला अस्पताल और अन्त में बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बेटी निशा का उपचार उतरौ ला में जारी है।पीड़िता के दूसरे बेटे डबलू ने कोतवाली में एक तहरीर देकर पिता कल्लू और एक रिश्ते दार हसरु पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
सीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के बेटे की तहरीर पर धारा 307 (हत्या की कोशिश) सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस साक्ष्य को एकत्र कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामी ण पीड़िता के घर पहुंच रहे हैं, और प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने