बाल शिविर में एकता व शान्ति का संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने

लखनऊ, 16 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा एक-दिवसीय बाल शिविर 

‘सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प’ का आयोजन विद्यालय परिसर में बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने जहाँ एक ओर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर हँसते-गाते विश्व परिवार की अनुभूति करायी। कुल मिलाकर, इस बाल शिविर ने किशोर व युवा पीढ़ी में विविधता में एकता के महत्व को उजागर किया, साथ ही एकता, शान्ति, सहयोग व मैत्री की भावना से भरपूर एक जिम्मेदार विश्व नागरिक बनने को प्रेरित किया।

सी.आई.एस.वी. बाल शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने बड़े जोश व उत्साह से सी.आई.एस.वी. गीत गाकर एकता व शान्ति की आवाज बुलन्द की। इस अवसर पर छात्रों ने टीम वर्क व सहभागिता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर, चित्रकला, भाषण, गीत-संगीत, नृत्य आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कला-कौशल व हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया। यह बाल शिविर छात्रों के लिए रचनात्मक व सहयोगात्मक गतिविधियों से भरपूर एक सार्थक शैक्षिक अनुभव साबित हुआ, जिसमें छात्रों ने आपसी सद्भाव, मित्रता, साँस्कतिक मूल्यों और सामंजस्यपूर्ण जीवन के गुर आत्मसात किये। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने बाल शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया। अभिभावकों का कहना था कि यह बाल शिविर ने किशोर व युवा पीढ़ी में जीवन मूल्यों के विकास का अनूठा अवसर उपलब्ध कराया है। बाल शिविर में प्रतिभागी छात्रों के खेलकूद व खान-पान की सम्पूर्ण व्यवस्था सी.एम.एस. द्वारा की गई थी।

इस अवसर पर सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष सहायक हैं। नन्हें-मुन्हें बच्चों के ऐसे शिविरों में एक साथ मिलजुल कर रहने से सहयोग की भावना का विकास होता है एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रादुर्भाव होता है एवं यही भावना एक दिन विश्व परिवार का स्वप्न साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. का पूरा प्रयास है कि भावी पीढ़ी को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिले और एक स्नेहमयी वातावरण में उसका बहुमुखी विकास हो। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने