सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन,
साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे का दिया संदेश
लखनऊ, 17 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा श्री हनुमान जी के विशाल भण्डारे का आयोजन आज विद्यालय परिसर में किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ भगवान श्री राम के गुणगान एवं पवनपुत्र श्री हनुमान जी के पूजन व आरती से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योत्सना अतुल ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवनपुत्र श्री हनुमान जी का भण्डारा सामाजिक समरसता को बनाये रखने का संदेश देता है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है।
श्री खन्ना ने बताया कि इस भण्डारे में लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों ने बड़ी संख्या में पधारकर प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में भक्तजनों का भारी उत्साह देखने का मिला तथापि भक्तजनों की भारी भीड़ ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया।
श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. का यह विशाल भण्डारा परम्परा एवं आस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के साथ ही समाज में एकता, शान्ति, सद्भावना व सौहार्द का सतत् प्रयास है।
सी.एम.एस. अपने छात्रों को सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देता है एवं यह भण्डारा भी इसी भावना की एक कड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know