उतरौला बलरामपुर- विगत दिनों में कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में शिक्षा विभाग के महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानु सार समस्त माध्यमिक विद्यालयों में राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ वित्त विहीन विद्यालय) के प्रधाना चार्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान दिनांक 21 मई से लेकर 10 जून 2025 तक समर कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यकदिशानिर्देश दिए गए। समर कैम्प के आयोजन हेतु बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्यों की सहमतोपरान्त प्रातः 6ः30 से लेकर 09ः30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द ने कहा कि बिना अभिभावक/विद्यार्थी की सहमति से विद्यार्थी को समर कैम्प में न रोका जाये। गति विधि कराते समय सुर क्षा के नियमों की अन देखी न हो। और साथ साथ किसी भी गति विधि का आयोजन धूप में न होने पाये। बैठक में प्रधानाचार्यों की मॉग पर शिक्षा विभाग के द्वारा अन्य विभाग जैसे चिकित्सा विभाग, पर्य टन विभाग, खेल विभाग, उद्योग विभाग से सहयोगार्थ समन्वय स्थापित कर उनकी सह भागिता समर कैम्प में सुनिश्चित करायी जाये गी। समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्र/छात्राओं की बौद्धि क क्षमता में विकास, खेलकूद, कला विज्ञान और सांस्कृतिक गतिवि धियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। अध्यक्ष के द्वारा राज कीय माध्यमिक विद्याल यों के प्रधानाचार्यों को आदेशित किया गया है कि दिनांक 21 मई 2025 से लेकर दिनांक 10 जून 2025 तक अनिवार्य रूप से प्रत्येक विद्यालय अभिभावकों/विद्यार्थियों से सहमति प्राप्त कर राज्य परि योजना कार्यालय के द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार समर कैम्प का आयोजन करायें, तथा विद्यार्थियों के जल पान, और कार्यक्रम का डाक्यूमेंटेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। कैम्प के आयोजन की जिओ टैग फोटो एंव विडियो तैयार कर का0 जि0 वि0 नि0 को उप लब्ध करायें। साथ ही साथ कार्ययोजना के अनुसार विद्यालय से नामित शिक्षकों का विवरण का0 जि0 विद्यालय निरीक्षक सेे दिनांक 20.05.2025 तक अनिवार्य रूप से अनुमोदित करा लें, ताकि समर कैम्प की समाप्ति दिनांक 10.06.2025 को सक्षम अधिकारी के द्वारा उनके ड्यूटी के आधार पर उपार्जित अवकाश स्वीकृत किया जा सके। बैठक मेंमुख्य चिकत्सा अधिकारी डाक्टर मुकेश रस्तोगी, जिला विद्यालय निरी क्षक मृदुला आनन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जनपदीय समिति के रूप में तथा प्रधानाचार्य डाक्टर चन्दन पाण्डेय, आशीष कुमार मौर्य, डाक्टर सुधीर कुमार पाण्डेय, प्रिंसिपल अबुल हासिम, कुमेश सरोज, राकेश प्रताप सिंह, नवनीत कुमार श्रीवास्तव, रीता चौधरी सहित तमाम माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्या उप स्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know