उतरौला बलरामपुर- नगर सहित ग्रामीण अंचलों में जारी अघोषित बिजली की कटौती के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। भीषण गर्मी के बीच अनियमित विद्युत आपू र्ति से नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि लोगों के इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे कई परिवारों को रात के अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं और दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा। दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं, लेकिन बिजली की कटौती के चलते इस समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है। नगर निवासी के नूरुद्दीन कुरैशी, रिजवान सभासद, साबिर अंसारी, मोहम्मद अबरार खां रिजवान शाह मेडिकल स्टोर व विकास गुप्ता ने बताया कि, बिजली की कटौती का कोई भी निश्चित समय नहीं है। कई बार तो आधी रात को भी बिजली चली जाती है, और सुबह तक नहीं आती।इनवर्टर की बैटरी भी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है। बच्चों की पढ़ाई और परिवार के दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर मौजूद शनबीम टेलर, का कहना है कि,भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना किसी सजा से कम नहीं है। छोटे बच्चे और बुजुर्गों की हालत ज्यादा खराब हो जाती है। गर्मी के कारण पानी की मोटर भी नहीं चल पाती, जिससे पानी की भी किल्लत हो जाती है। जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि, व्यापार भी इससे बुरी तरह प्रभा वित हो रहा है। बिजली के न होने से दुकान पर पंखे और कूलर नहीं चल पाते, जिससे ग्राह क भी कम आ रहे हैं। सरकार और विद्युत विभाग को इस समस्या का समाधान जल्द कर ना चाहिए। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अम्मार हुसैन जैदी ने बताया कि, विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है। इसके लिए कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर जल्द ही इन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर मजबूर हो जायेंगे।
स्थानीय लोगों काकहना है कि बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है। कभी आधी रात को बिजली चली जाती है तो कभी दोपहर में। इसके चलते छोटे उद्योग, दुकानदार, विद्यार्थी और गृहिणियों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में बिज ली की कटौती से पानी की किल्लत भी बढ़ गई है।बिजली की कटौती के चलते इस समस्या से परेशान होकर नगर वासी अब आंदोलन की तैयारी में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know