औरैया // बिधूना कस्बे के चंदरपुर तिराहे के समीप स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दो दिन बाद महिला की मौत के मामले में डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल की ओटी व लेबर रूम को सील करा दिया, ये कार्रवाई जांच में खामियां मिलने पर की गई है, 16 मई को यहां एक निजी अस्पताल में अछल्दा के गांव मकरंदपुर निवासी आशीष शर्मा की पत्नी नेहा को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था ऑपरेशन से बच्ची के जन्म के दूसरे दिन नेहा की तबीयत बिगड़ गई थी उसे इटावा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी, महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे आरोपों की जांच के लिए रविवार देर रात डिप्टी सीएमओ डॉ. देवनारायण सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीपी शाक्य पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे थे और जांच की थी डिप्टी सीएमओ ने बताया कि संचालक को दो दिन के अंदर सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपने रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया है ओटी व लेबर रूम सील करा दिया गया है आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जायेगी,पीड़ित ने निजी अस्पताल के संचालक एवं लापरवाह डाक्टरों की टीम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know