जलालपुर अंबेडकर नगर। थाना जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंथीपुर निवासी हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दिनकर त्रिपाठी फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने हेतु मुनादी करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जलालपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 139/2025, धारा 109(1), 115(2), 351(2), 352, 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त पर हत्या का प्रयास करने का गंभीर आरोप है।
पुलिस के अनुसार, दिनकर त्रिपाठी जानबूझकर घर और गांव छोड़कर फरार है और स्वयं को लगातार छिपा रहा है। इस पर माननीय न्यायालय ने धारा 84 बीएनएस के तहत उदघोषणा जारी करते हुए मुनादी करवाने का आदेश दिया।
न्यायालय के निर्देशानुसार, पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाकर मुनादी करवाई, जिसमें अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस अभियुक्त की तलाश में निरंतर छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अभियुक्त के संबंध में कोई सूचना हो, तो वह तत्काल थाना जलालपुर से संपर्क करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know