औरैया // अजीतमल मोहल्ला नवीन नगर में चोरों ने एक बंद मकान सहित दो घरों को बनाया निशाना मकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवर उड़ा कर ले गए पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने जांच की, बाबरपुर कस्बे के मोहला नवीन नगर निवासी कुसुमलता पत्नी स्व. जनक सक्सेना काफी समय से बीमार हैं करीब 15 दिन पहले वह अपने घर में ताला लगाकर जालौन जनपद में रहने वाली बेटी के यहां इलाज कराने चली गईं रविवार रात मोहल्ले के लोगों ने कुसुमलता के मकान के ताले टूटे देखे तो फौरन उन्हें सूचना दी, जानकारी पाकर सोमवार सुबह कुसुमलता घर पहुंचीं तो देखा मुख्य गेट समेत कमरे में रखी अलमारी के ताले टूटे मिले। अलमारी में रखे उनके सोने-चांदी के जेवरात, बेटी पूजा की सोने के ब्रजबाला, कंगन व अंगूठी, चांदी की पायल गायब थी वहीं, दूसरी अलमारी में बेटी आरती की झुमकी, दो अंगूठी और पायलें भी चोरी हो गईं कुसुमलता ने बताया कि उनके कोई पुत्र नहीं है चार पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है दो पुत्रियां पूजा व आरती गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहती हैं। दोनों बेटियों का सामान भी यहीं कमरे में रखी अलमारी में रखा था पीड़िता ने पुलिस को घटना की सूचना दी है, वहीं इसी मोहल्ले में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की मां सोनकली रविवार को बाजार गई थीं दोपहर को चोर उनके घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर तीन हजार रुपये चोरी कर ले गए, साथ ही भाई सुभाष गुप्ता के कमरे का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया,पीड़ित अनिल गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच की क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर गिरफ्तारी होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know