औरैया // ककराही मौजा में 200 करोड़ की जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में मंगलवार को 37वीं तारीख की सुनवाई हुई माना जा रहा है कि आदेश के इंतजार में बीत चुकीं कई तारीखें अब अंतिम चरण में है औरैया दिबियापुर रोड के किनारे की इस साढ़े सात एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से हथियाने की जांच हुई थी रिपोर्ट के आधार पर 2024 को सदर SDM कोर्ट में वाद दर्ज कराया गया था, बता दें कि भूमाफिया ने प्लॉटिंग कर बेच जमीन डाली थी मामले की शुरुआत 31 जुलाई 2024 को हुई थी जिलाधिकारी के आदेश पर सदर SDM की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय टीम ने ककराही मौजा में यह मामला पकड़ा था, इसमें ककराही मौजा में 200 करोड़ की कीमत वाली औरैया दिबियापुर रोड किनारे की साढ़े सात एकड़ जमीन को भूमाफिया ने फर्जी तरीके से हथिया लिया था जांच रिपोर्ट के आधार पर 24 अगस्त 2024 को सदर SDM कोर्ट में वाद दर्ज कराया गया था, नोटिस जारी होने के साथ सुनवाई शुरू हुई थी इस मामले में साक्ष्यों के साथ सरकारी अमला और विपक्ष के बीच तारीखों का दौर 37वीं तारीख तक आ पहुंचा है आज एक बार फिर से इस मामले में सुनवाई हुई, राजस्व के जानकार इस मामले में नजर टिकाए हैं, क्योंकि इस जमीन पर प्लॉटिंग कर करोड़ों के प्लॉट बेचे जा चुके हैं कई बिल्डिंगें खड़ी कर दी गई हैं यहां पेट्रोल पंप और एक भवन में बैंक का संचालन भी किया जा रहा है इनसे सालों से किराया वसूला जा रहा है वही इस मामले में तहसीलदार औरैया रणवीर सिंह जमीन का यह मामला कई लोगों से जुड़ा हुआ है सबसे ज्यादा बेचैनी उन लोगों को है, जिन्होंने जाने अनजाने यहां प्लॉट खरीदा और सपनों का आशियाना बनाया था चंद लोगों की करामात में कई लोग इस वाद सुनवाई के दायरे में आ रहे हैं ककराही मामले में दायर वाद में आज सुनवाई की तारीख थी इस वाद में दोनों पक्षों को सुना गया निर्णय आने की देरी है इसकी जद में आने वाले कई लोगों को परेशानी होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने