बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 

लोनी विधानसभा क्षेत्र के बलराम नगर में दिल्ली सहारनपुर मार्ग से दिल्ली करावल नगर जाने वाले मार्ग पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सानिध्य में सर्व समाज के सहयोग से भव्य *राम द्वार* का निर्माण कराया गया! उक्त  द्वार का निर्माण कार्य 17 सितंबर 2024 में प्रारंभ हुआ और लगभग 8 माह के बाद 28 मई को बड़े धूमधाम से क्षेत्रवासियो ने द्वार का उद्घाटन समारोह और भंडारे का  कार्यक्रम आयोजित किया श्री राम द्वार का उद्घाटन *हनुमान चालीसा* उचारण के बाद *लोनी विधायक नंदकिशोर व भाजपा जिला अध्यक्ष चैन पाल सिंह* के द्वारा किया गया! लोनी विधायक ने इस शुभ कार्य के लिए सभी स्थानीय लोगो की सहारना की और बलराम नगर मार्ग पर लगे डिवाइडर पर जल्द से जल्द लाइट लगाने और अतिक्क्रमण को एक सप्ताह में खत्म करने के लिए आश्वासन दिया! कार्यक्रम में लोनी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व समाज के मुख्य लोगो के साथ साथ स्थानीय निवासियों की  भी उपस्थिति रही! विश्व हिंदू परिषद से अजय शर्मा, भारत विकास परिषद से दिव्या त्यागी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राकेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष भोपाल जी, रतन भाटी, मानसिंह आड़ती, अग्रवाल समाज से विनोद मित्तल, कैलाशचंद्र गर्ग, पार्षद रोहित भारद्वाज, सतेंद्र बंसल, योगेंद्र, कृष्ण बंसल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, जैन समाज से अमित जैन, त्यागी समाज से धर्मेन्द्र त्यागी व आदर्श रामलीला कमेटी से कालीचरण गर्ग, अजीत अरोड़ा, ओमपाल राठी, योगेश गर्ग, अवनीश त्यागी आदि प्रमुख लोगो का रहना हु आ !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने