उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ में महिलाओं की हुई नियुक्ति, जानिए किसे कौन सा पद मिला

सीतापुर: सीतापुर में उत्तर-प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक रामपुर मथुरा की नव कार्यकारिणी सदस्यों को की बैठक हुई। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि ब्लाक खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने प्राधिकार पत्र बांटे। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष राधा प्रजापति और जिला महामंत्री दीप्ति शुक्ला ने किया। नवगठित कार्यकारिणी महिला शिक्षक संघ रामपुर-मथुरा में मंजरी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त हुईं। सरिता मौर्य महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि त्रिवेदी को नियुक्त किया गया।


पूनम उपाध्यक्ष के पद पर, संयुक्त मंत्री पूजा यादव, संगठन मंत्री के पद पर अर्चना सिंह, कंचना वर्मा, विनीता नयन शुक्ला, अंजली, को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष श्वेतनिशा, अकाउंटेट के पर, समीक्षा पटेल, आय-व्यय निरीक्षक के पद पर अनीता रावत को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी पूर्ति सक्सेना एवं प्रचार मंत्री अदिति पाण्डेय, नीतू सिंह, माहेजबी और प्रत्याशा सिंह चयनित हुई ।

इस कार्यक्रम में सनेजा वर्मा, हजरा खातून, सबा अहमद, अंकिता सिंह, अर्चना पाण्डे, अमृता वर्मा, पूनम यादव, ज्योति राठौर और पुष्पा गुप्ता मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने