कर्नलगंज में धूमधाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस
कर्नलगंज, गोंडा। शुक्रवार, 30 मई 2025 को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह दिन हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव का प्रतीक है, जब 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से पहला हिंदी समाचार पत्र ‘उदंत मार्तंड’ प्रकाशित किया था। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पत्रकारों, साहित्यकारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पवनदेव सिंह ने की, जबकि संचालन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया। समारोह की शुरुआत निर्भीक पत्रकार और कवि लखनलाल मिश्र ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से की, जिनमें उन्होंने राजनीति, ग्राम प्रधान और पत्रकारों के दायित्वों को रेखांकित किया। उनकी कविताओं ने उपस्थित पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया और माहौल को जोश से भर दिया।
कार्यक्रम में हिंदी पत्रकारिता के इतिहास, महत्व और वर्तमान चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि ‘उदंत मार्तंड’ ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनजागृति और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह समाचार पत्र हिंदी भाषा में लोगों तक सच्चाई और जागरूकता पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बना। जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को आइना दिखाने और सत्य को उजागर करने का दायित्व निभाता है। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। मौर्य ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के योगदान की सराहना की, जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, लेकिन साथ ही फर्जी खबरों और सनसनीखेज पत्रकारिता से बचने की आवश्यकता पर बल दिया।
वरिष्ठ पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों को समाज का सच्चा प्रहरी बताया। जिला मीडिया प्रभारी बैजनाथ अवस्थी और महादेव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और आपसी भेदभाव से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कवरेज के दौरान किसी भी पत्रकार को परेशानी होने पर संगठन एकजुट होकर उसका समाधान करेगा।
पवनदेव सिंह, सुधीर पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, प्रभात तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने वर्तमान मीडिया परिदृश्य पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक निस्वार्थ समाज सेवा है, जिसे व्यवसाय के रूप में नहीं, बल्कि निष्पक्षता के साथ करना चाहिए। पत्रकारों को शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करना चाहिए। सभी ने एकजुटता और परस्पर सहयोग की भावना पर जोर दिया।
कार्यक्रम में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी, जिला महासचिव सुधीर पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जिला संगठन मंत्री पवनदेव सिंह, कर्नलगंज तहसील अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, तहसील महासचिव अनुराग मिश्रा, ब्लॉक महासचिव लखनलाल मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात तिवारी, तहसील सचिव अंग्रेज गुप्ता, तहसील संगठन मंत्री शिवकुमार पांडेय, सदस्य आशीष कुमार चौरसिया और कर्नलगंज ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद साजिद सिद्दीकी सहित कई लोग उपस्थित रहे। अंत में, संगठन के संगठन मंत्री पवनदेव सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know