जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर स्थित रेडिएंट एकेडमी में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। यह कार्यक्रम सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा के उपरांत आयोजित हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में छात्र छात्राओं को उनके कक्षाध्यापकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर एवं मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन ग्रीष्मावकाश से पूर्व अंतिम कार्य दिवस पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
कक्षा 12वीं में कुल 546 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 543 सफल घोषित किए गए। 70 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। टॉपर्स में आंचल (98.2%), इच्छा पांडेय (97.2%), अदिति शर्मा (97.2%), शिवांश दुबे (97%), महक सिंह (96.8%), सृष्टि वर्मा (96.6%), रूबी यादव एवं स्वेता सुषील मिश्रा (96.2%), अभिष्ट सिंह, हर्षित वर्मा तथा व्यापक सिंह (सभी 95.6%) प्रमुख रहे।
कक्षा 10वीं में कुल 526 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण घोषित हुए। इनमें 84 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 224 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। टॉपर्स में शाश्वत ने 99.4% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रमुख टॉपर्स में ऋचा अग्रहरि एवं प्रज्ञा (98.6%), शिक्षा यादव (98.2%), अनुष्का सोनी (98%), सैयद रज़ा अब्बास एवं मन्या सिंह (97.8%), विनायक तिवारी (97.6%), अर्णव यादव (97.2%), तेजस मेहरोत्रा, सोया यादव एवं श्रेया वर्मा (सभी 96.6%) शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उपप्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम एवं सुधीर सलारिया, सीनियर सेकेंडरी विंग के कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार, सेकेंडरी विंग की कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस सफलता को टीम वर्क एवं निरंतर परिश्रम का परिणाम बताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know