जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुँचे। कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र 14 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव ने की। इस दौरान लोगों ने जमीन विवाद, निर्माण कार्य में अवरोध, अतिक्रमण और प्रशासनिक उदासीनता से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं।
दाउदपुर सुल्तानगढ़ निवासी सुमन देवी ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा बनवाई गई सरकारी नाली पर विपक्षियों ने चबूतरा बनाकर कब्जा कर लिया है। इससे जल निकासी और आवाजाही बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जैनापुर की रेखा ने दसवीं बार प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 46 में उसकी घरौंदी दर्ज है, लेकिन टीन शेड लगाने से विपक्षी लगातार रोक-टोक कर रहे हैं।
ढाका गांव की गायत्री ने शिकायत की कि पुराने कच्चे मकान को पक्का बनवाने से विपक्षी रोक रहे हैं। वहीं, रतना की मालती देवी ने सातवीं बार शिकायत करते हुए कहा कि दबंग लोग उसकी जमीन की मेड जबरन जोत रहे हैं और लेखपाल द्वारा अब तक पैमाइश नहीं कराई गई है।
जैनापुर के सचिन ने आरोप लगाया कि नलकूप विभाग की नाली को ग्राम प्रधान ने पाट कर रास्ता बनवा दिया है, जिससे सिंचाई की व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अनुप कुमार सिंह, तहसीलदार पद्मेश कुमार श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know