उतरौला बलरामपुर - तालाब पर अवैध बांध निर्माण को रोके जाने हेतु ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रार्थना एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा। तहसील क्षेत्र के ग्राम बरायल ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणो ने गांव के तालाब पर बांध निर्माण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए है कि उक्त तालाब में बरसात के दौरान दर्जनों गांवों का पानी गिरता है और विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी पानी पीते हैं बांध बंध जाने से बाढ़ का पानी गांव के घुसने का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसी दशा में जनहित को ध्यान में रखते हुए तालाब पर अवैध बांध का निर्माण रोका जाना आवश्यक है। इस मौके पर ग्राम प्रधान वरायल जसवंत कुमार वर्मा प्रधान विमल कुमार प्रधान अमारे भरिया चन्द्रावती,ग्रामीण लाल बाबू वर्मा जमील अहमद,संतोष कुमार, चेत राम,नज़र मोहम्मद, परस राम,तिलक राम, नफीस,इस्माईल,गुड्डू, मनोज कुमार, राम अचल सहित दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know