औरैया // थाना कुदरकोट के गांव वैवाह में सुबह शौचालय से बाहर निकलने के दौरान पैर फिसलने से किसान छत से गिर गया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए इटावा ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई वैवाह निवासी कल्याण सिंह उम्र करीब 50 वर्ष खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे सुबह वह छत पर बने शौचालय गए थे बाहर निकलते वक्त पैर फिसलने से वह छत से नीचे आ गिरे, इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई परिजन उन्हें इटावा के निजी अस्पताल ले जा रहे थे मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया अनहोनी पर पत्नी लक्ष्मी देवी, बेटा अज्ञेय, पवन, संजय, भाई विश्राम सिंह रो-रोकर बेहाल हैं थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know