उतरौला बलरामपुर- बीती रात उतरौला मनकापुर मार्ग पर बे सहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में कार बढया पकड़ी नहर के पुल से टकराकर छति ग्रस्त हो गई।
कार में सवार युवक मेहताब अली आयु लगभग 21 वर्ष पुत्र अशफाक अह मद व इसरार अहमद पुत्र शाहबान अली ग्राम बरम भारी को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं। मेहताब का इलाज गोण्डा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इसरार अहमद का उतरौला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्राम बरम भारी के ग्राम प्रधान का कहना है कि गुरुवार को मेरे भतीजे की शादी थी। शादी समारोह खत्म होने के बाद रिश्ते दारों को छोड़ने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान बे सहारा मवेशी अचा नक कार के सामने आ गई ,उसे बचाने के चक्कर में कार अनियं त्रित होकर पुल के पटरी से टकरा कर गई । जिससे दो लोगगम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को साजिदा हॉस्पिटल के एम्बुलेंस के द्वारा साजिदा हॉस्पिटल पर लाया गया। साजिदा हॉस्पिटल के डाक्टर ने एक को गोण्डा के लिए रेफर कर दिया और दूसरे का इलाज चल रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know