औरैया // बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से एक जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी इस परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं इनमें तिलक महाविद्यालय व तिलक इंटर कॉलेज शामिल हैं इन केंद्रों पर 900 से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे, जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2025 को नकलविहीन कराना हम सभी का दायित्व है उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें कोई समस्या है तो एक दिन पूर्व ही अवगत कराएं परीक्षा के दौरान मुख्यालय पर ही रहें उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रखें डीवीआर सही तरह से चले इसका विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्रीवॉल व बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाए पूर्व में ही परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर लें। परीक्षा केंद्र के एक किमी. में फोटोकॉपी मशीन संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है परीक्षा दो पालियों में होगी बैठक में नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य ने बताया कि एक जून को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिलाधिकारी ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया की कोई भी गड़बड़ी हुई तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने