बलरामपुर- शासन द्वारा आकांक्षी जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव परिवहन विभाग श्री अमित गुप्ता द्वारा स्थलीय भ्रमण के दूसरे दिन विद्यालय , आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवं नीति आयोग के सूचकांकों पर संतृप्त किए जाने का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम श्री पवन अग्रवाल मौजूद रहें।
प्रमुख सचिव परिवहन विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई एवं आंगनबाड़ी केंद्र सिसई , उच्च प्राथमिक विद्यालय भकचहिया , बेलहा , आंगनबाड़ी केंद्र बेलहा ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर / उपकेंद्र बलुआ बलुई , प्राथमिक विद्यालय बलुआ बलुई का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीति आयोग के सूचकांक पर स्कूलों को संतृप्त किए जाने जैसे बालक एवं बालिका के लिए शौचालय की व्यवस्था शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, विद्युत की पहुंच, फर्नीचर की व्यवस्था , छात्रों का नामांकन , किताब का वितरण , प्रति छात्रों पर शिक्षकों की संख्या आदि का जायजा लिया , इस दौरान उन्होंने समर कैंप में आए छात्र-छात्राओं से वार्ता किया।
आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन किए जाने हेतु वेइंग मशीन एवं लंबाई के माप हेतु इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता का जायजा लिया , उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेइंग मशीन एवं इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता अवश्य हो , उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीड किए जाने वाली विभिन्न डाटा का भी जायजा लिया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर / उपकेंद्र बलुआ बलुई के निरीक्षण के दौरान एएनएम अनुपस्थित मिली , प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता , चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने उप निबंधक कार्यालय बलरामपुर एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।
उप निबंधक कार्यालय बलरामपुर कार्यालय की मरम्मत किए जाने हेतु बजट का प्रस्ताव भेजे जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण किया एवं छात्राओं को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप ही निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जायजा लिया , उन्होंने कहा कि भवन का शीघ्र ही हैंडोवर लिया जाए।
नीति आयोग के द्वारा दिए गए फंड से निर्मित एकेडमिक रिसोर्स सेंटर का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया उन्होंने एक्स-रे कक्ष , डायलिसिस कक्ष , सीटी स्कैन आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया एवं मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know