बलरामपुर- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में चल रहे सातदिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कार्यशाला के छठवें दिन योग व नैतिक शिक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को योग की महत्ता पर जानकारी दी गई।
शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व कार्यक्रम संयोजक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में योग की कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता योग गुरु रेखा मिश्रा ने प्रतिभगियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को योग के सिद्धांतों, तकनीकों और स्वास्थ्य लाभों से परिचित कराना है, जिससे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिले। उन्होंने विभिन्न प्रकार के योग की मुद्राओं से परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संजीत कुमार गुप्त, पीताम्बर वर्मा सहित कई प्रतिभागी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know