बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
नई दिल्ली। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल को पीछले 2-3 दिन दिनों से लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सर कलम करने, जान से मारने और नस्ल मिटाने जैसी भयानक धमकियाँ मिल रही हैं। ये धमकियाँ कुछ कट्टरपंथी और असामाजिक तत्वों द्वारा दी जा रही हैं, जो देश के सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक गंभीर खतरा हैं।इन धमकियों को लेकर संगठन ने गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट ने स्पष्ट किया है कि यह केवल श्री गोयल जी पर हमला नहीं है, बल्कि यह हिन्दू समाज की आवाज को दबाने का एक संगठित षड़यंत्र है। संगठन द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र, सोशल मीडिया धमकियों के स्क्रीनशॉट्स के साथ थाना शाहदरा, डी.सी.पी शाहदरा एवं दिल्ली पुलिस आयुक्त महोदय को भी दिया गया
संगठन ने मांग की है किःसंबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए।श्री जय भगवान गोयल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट ने कहा है कि यदि प्रशासन ने इस गंभीर मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो देशभर में विरोध प्रदर्शन और कानूनी संघर्ष की शुरुआत की जाएगी।
श्री गोयल ने स्वयं कहा कि “धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं। जब तक हिन्दू समाज की अस्मिता, संस्कृति और गौरव की रक्षा करनी है, संघर्ष जारी रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने