सुनील शर्मा बने गुरव समाज निमाड़ पंचायत के नए अध्यक्ष, मनीष चौहान सचिव और राहुल जाधम मिडिया प्रभारी नियुक्त
गुरव समाज निमाड़ पंचायत (पूर्वी क्षेत्र) की वार्षिक बैठक में समाज की एकजुटता और विकास के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से श्री सुनील शर्मा को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं मनीष चौहान को सचिव और राहुल जाधम को मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पूर्व अध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा ने सुनील शर्मा का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। अध्यक्ष पद संभालते हुए सुनील शर्मा ने कहा, समाज ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता रहेगी। नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अनेक समाजसेवी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सुभाष शर्मा, गोपी किशन सेवाडिक, अंकित पवार, दिलीप सावनेर, यशवंत देवराय, रवि पंजारे, हेमंत भद्रावले, राजेंद्र पंजारे, राजेश सावनेर, विकलेश सावनेर, ओम पवार, लोकेंद्र, मनोज निमाड़े, कड़वा जी काले, बसंत सावनेर आदि शामिल थे।
मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। सरला शर्मा, शर्मिला शर्मा और अनीता शर्मा जैसे कई महिला सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहीं, जिनकी सक्रिय भागीदारी ने समाज की एकजुटता को और सशक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know