उतरौला बलरामपुर- गर्मी की भीषण तपिश के चलते नगर क्षेत्र में लोगों की प्यास की शिद्दत काफी बढ़ा दी है, लेकिन नगर पालिका परिषद के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए वाटर कूलर लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ज्यादातर वाटर कूलर या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें से पानी का गिराव बेहद धीमा है, जिससे लोग मजबूरन बोतल बन्द पानी खरीदने को विवश हैं। स्थानीय निवा सियों ने कहा है कि नगर पालिका के द्वारा आरो वाटर कूलर विभिन्न मोहल्लों में लगाए गए थे, लेकिन देख रेख के अभाव में ये अब शोपीस बनकर रह गए हैं। गर्मी में ठंडा पानी मिलना तो दूर, कई जगहों पर तो पानी की धार भी नहीं निकल ती है। मोहल्ला गांधी नगर के निवासीमहताब ने शिकायत करते हुए कहा। यही स्थिति नगर के अन्य वार्डों में भी देखी जा सकती है।
अमर नाथ गुप्ता का कहना है कि कहना है कि इन वाटर कूलरों की खराबी के कारण लोग मजबूरन डिब्बा बन्द  पानी पर निर्भर हो रहे हैं। एक तरफ तपती धूप और दूसरी तरफ पीने के पानी का संकट, आम जनता के लिए दोहरी मार है।गौरतलब है कि बोतल बन्द पानी न सिर्फ महंगा है, बल्कि इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठते रहे हैं। बाजार में बिकने वाले कई ब्रांड मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं, फिर भी लोग मजबूरी में इसे खरीदने को मजबूर हैं।
नगर पालिका के अधि कारियों से कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशा सन से मांग की है कि जल्द से जल्द वाटर कूलरों की मरम्मत कराई जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।अगर समय रहते इन वाटर कूलरों की मरम्मत और देख रेख नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में जल संकट और भी भयावह रूप ले सकता है। नगरपालिका की उदासीनता पर भी सवाल उठाते हुए स्था नीय नागरिकों ने चेताव नी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने