जे.एस. एकेडमी गंगापुर में आदर्श विवाह प्रतिज्ञापन समारोह का हुआ आगाज
असहाय बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहे प्रियेश मौर्य।
बहराइच। जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर में आज गरीब बच्चों के लिए पहले एक गुरु है तो दूसरे तरह एक ऐसा मसीहा साबित हो रहे हैं। आप को बताते चले कि इस घोर कलयुग में एक ऐसा मसीहा भी है जो निस्वार्थ बच्चों को फ्री शिक्षा 14 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। बहराइच जिला तहसील मिहींपुरवा के चारों तरफ से घिरे जंगलों के एक गाँव गंगापुर मंडी के रहने वाले प्रियेश मौर्य अध्यापक का बचपन काफी संघर्ष में गुजरा और उन्होंने बड़ी मुश्किल से पढ़ाई की। उसके बाद 2012 में पहली बार अध्यापक बनकर एक स्कूल खोला। उनके दिल और दिमाग में यही बात थी की जिस तरह की गरीबी और मुफलिसी में उनकी जिंदगी बीती है किसी छात्र की न बीतें, इसी को लेकर मौर्य अध्यापक ने समाज के कमजोर और गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी उन्हें समाजसेवी,अध्यापक बन अपनी जेब से पढ़ाते उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर उनकी आर्थिक तौर पर सहायता करते रहे ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। आज अपने ही स्कूल जे. एस. एकेडमी को प्रियेश मौर्य द्वारा मैरिज हाल बनाकर इसी स्कूल में जो अपना शिक्षा ग्रहण की थी। आज इसी गुरुकुल में विवाह भी संपन्न हुआ। विवाह स्वर्गीय वीरेंद्र गौतम की पुत्री लक्ष्मी गौतम के साथ अनिल गौतम पुत्र राम आसरे गौतम ग्राम पंचायत मधवापुर मजरा अहिरनकुट्टी के साथ सम्पन्न कराया गया। मौर्य जी ने एक अद्भुत संकल्प लिया है कि आगे भी हर एक वर्ष में एक निर्धन गरीब परिवार के बिटिया का विवाह का जिम्मा लेते रहेंगे। उन्होंने इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए आए हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। इस विवाह का साक्षी बनने के लिए मुख्यालय से आए हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा, अखिलेश वर्मा, रिजवी, अनिल कुशवाहा, योगेन्द्र मौर्य, इंद्रजीत अंबेडकर जिला प्रवक्ता भीम आर्मी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया और मंगल कामनाएं की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know