तारीख: 15 मई 2025
स्थान: चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम

"ऑपरेशन सिंदूर" के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु तिरंगा यात्रा का आयोजन

भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और पराक्रम को सम्मानित करने हेतु तिरंगा यात्रा का आयोजन शुक्रवार, 16 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे सरायकेला मोड़ से पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा तक किया जा रहा है। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में समर्पित है।

कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा तथा समापन शहीद राम भगवान केर्केट्टा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति एवं सैन्य सम्मान की भावना से ओत-प्रोत रहेगा।

इस तिरंगा यात्रा में आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, छात्र-छात्राएं, व्यवसायिक संगठन, खेल जगत के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक तथा मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु तिरंगा यात्रा के पूर्व संध्या पर पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने बैठक कर सामाजिक संगठनों के अनेक सम्माननीय प्रतिनिधियों चाईबासा मारवाड़ी सभा के पवन खिरवाल, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के लड्डू खिरवाल , पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, गुरु सिंह सभा के गुरमुख सिंह खोखर, हिन्दू जागरण मंच के जय गिरी गोस्वामी, जायंट्स के दीपक शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के हर्ष सुल्तानिया, महावीर मंडल चाईबासा के अध्यक्ष रंजीत यादव, विश्व हिन्दू परिषद अंबर कुमार मधुर, उरांव समाज के लालू कुजुर, मंगला हाट दुकानदार संघ के संतोष डे, बंगाली सेवा समिति काबू दत्ता, चाईबासा बार के अध्यक्ष रामेश्वर पासवान, लायंस क्लब चाईबासा साकेत चोबे और कुणाल शराफ , बजरंग दल विकास आनंद ,रोटरी क्लब चाईबासा हर्स मिश्रा, रोटरेक्ट क्लब चाईबासा अक्षय गुप्ता, विश्वकर्मा समाज अंतु विश्वकर्मा , तुरी समाज संजय राम तुरी, मारवाड़ी महिला सम्मेलन रुचि चौबे, अंजुमन इस्लामिया फैयाज खान उर्फ बल्लों , महिला सम्मेलन चंचल शर्राफ ,राजेश खंडेवाल, जागृति शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, 
लावन्या कलब शालिनी शर्राफ, वीरांगना वाहिनी सोनी गोपालन, निषाद समाज के रोहन निषाद सहित सैकड़ो गणमान्यजन को तिरंगा यात्रा में शामिल होने का दिया
आज के बैठक में मुख्य रूप से
अनूप कुमार सुल्तानिया, प्रताप कटिहार महतो, चंद्र मोहन तिऊ, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार, मुकेश कुमार (लल्लू), अक्षय अत्री, द्वारिका प्रसाद, हर्ष रवानी समीर पाल आदि शामिल रहे।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि चाईबासा की यह तिरंगा यात्रा वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि एवं प्रेरणा का प्रतीक बनेगी।

सभी नागरिकों से सादर आग्रह है कि वे इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपनी देशभक्ति एवं सैनिकों के प्रति सम्मान को अभिव्यक्त करें।

जय हिन्द – वंदे मातरम्
"सेना का सम्मान, हमारा अभिमान"

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने