जलालपुर, अंबेडकर नगर। समाज सेवा में सक्रिय संस्था हमदर्द कबीला द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। यह प्रतिभा सम्मान समारोह कस्बे की रामगढ़ रोड स्थित मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ, जिसमें तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। उन्होंने सभी मेधावियों से शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सोनी और सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, मो. मेराज, डॉ. जीशान हैदर, तनवीर जलालपुरी, अबु तोराब, मोहम्मद जफर, मो. ओसामा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और समाजसेवी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know