जलालपुर, अम्बेडकर नगर। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर सहचर सेवा संस्थान द्वारा जमालपुर चौराहे पर शीतल जल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर जल वितरण में सहयोग किया । क्षेत्रवासियों से शिष्टाचारपूर्ण मुलाकात की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा,वरिष्ठ नेता डॉ योगेश उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, नि. नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा, युवा मोर्चा की जिला महामंत्री संजीव सिंह, डॉ. अमित त्रिपाठी, सभासद अनुज सोनकर, सभासद आशीष सोनी, जिला संयोजक सोशल मीडिया शाश्वत मिश्रा, अमन वर्मा, अमन श्रीवास्तव, विपिन पांडेय,आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।
सहचर सेवा संस्थान के संयोजक व भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर गर्मी से राहत देने के लिए शीतल जल वितरित किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know