
'संतों की पुकार नशा मुक्त भारत की ओर एक कदम
"मानव मानव एक समान, जाति पाति का मिटे निशान, नशामुक्त हो हर इंसान, तब एक बनेगा हिंदुस्तान'
इस उद्देश्य को लेकर आज लखनऊ के ऐतिहासिक गांधी भवन सभागार में एक अद्भुत और हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला, जब देशभर के संत, महात्मा, और आध्यात्मिक मार्गदर्शक एक ही मंच पर एकत्रित हुए मानवता के लिए, नई पीढ़ी के भविष्य के लिए और एक नशा मुक्त भारत के संकल्प के लिए 'मानव समाज एकजुटता संत महासम्मेलन" में सभी पंथों, समुदायों और संप्रदायों के पूज्य संतों ने अपनी वाणी से से जो संदेश दिया, वह सीधे दिल को छू गया। बौद्ध भिक्षु शील रतन जी, कबीर पंथी ज्ञानेन्द्र शास्त्री साहब, जय गुरुदेव के नागेश्वर द्विवेदी, ब्रह्मा कुमारीज की सुमन दीदी, संत गाडगे, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि, गायत्री परिवार, रामकृष्ण परमहंस मिशन के देशराज परमहंस, महावीर जैन, निषाद राज, सनातन परम्परा से ब्रजेन्द्र स्वरूप जी एवं लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जैसे संत परंपरा के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा - "हमारे अनुयायी अगर नशे से बचें, तो समाज बचेगा। समाज बचेगा, तो राष्ट्र बचेगा।"
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं "नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" तथा "पारख महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर ने भावुक होते हुए कहा कि जातिवाद व नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संत समाज को सबसे आगे आना होगा और जब संत समाज मैदान में उतरता है, तो बदलाव निश्चित होता है। यह सम्मेलन देश के युवाओं को नशे की गर्त से बाहर लाने की एक पुकार है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और हमारी सेना के साहस को नमन भी है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए अथक संघर्ष किया और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। यह संत महासम्मेलन विंग कमांडर व्योमिका सिंह व कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी वीरांगनाओं का जिन्होंने पाकिस्तान व आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिये उन सबका भी सम्मान है।
सभी संतों ने एक सुर में संकल्प लिया -
"हम भारत को नशा मुक्त बनाएंगे। हर गली, हर गांव, हर दिल में यह संकल्प जगाएंगे।"
आज का दिन केवल एक सम्मेलन नहीं था यह एक क्रांति का आरंभ था। यह पुकार थी उन आंखों के लिए जो नशे के आंसुओं से भीगी हैं, उन माँ-बाप के लिए जिनके बच्चे भटक गए हैं और उस भारत के लिए जो नशे के खिलाफ धीरे धीरे जाग रहा है।
संत सम्मेलन के बाद एक पदयात्रा भी गांधी भवन सभागार से परिवर्तन चौक पर स्थापित महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा तक सभी संतों ने "मानव मानव एक समान, जाति पाँति का मिटे निशान, नशा मुक्त हो हर इंसान, तब एक बनेगा हिंदुस्तान के उद्देश्य को लेकर निकाली गयी। इस मानव समाज एकजुटता महासम्मेलन में सभी समुदाय के लगभग डेढ़ हज़ार संतगण और चार हजार भक्तजन शामिल हुए।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व मोहनलालगंज क्षेत्र के विधायक अमरेश कुमार रावत, प्रभात किशोर, एससी मोर्चा के अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम कुमार राही, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव, ब्लाक प्रमुख विनय कुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुँवर राम विलास, श्याम लाल तूफानी, राजेंद्र लहरी, पारख महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेजीराम रावत, सांई धाम के अध्यक्ष अमित शर्मा व पायल शर्मा, राम नरेश यादव, धनीराम रावत, सरजू प्रसाद सुमन, रामजीवन, संजय कुमार रावत, जय गोविन्द अवस्थी, अमरीष मौर्या, मीनू वर्मा, मेवालाल पाल, रमेश प्रधान, रामसेवक साहू, विनय बउआ, गोपी राजपूत, रविराज लोधी, मिथिलेश प्रधान, सुभाष लोधी, राहुल, अजय त्रिवेदी, ललित मिश्रा, अतुल सिंह प्रधान, अतुल करन यादव, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धक महासंघ, संदीप सिंह रिंकू, रंजीत लोधी, डॉ० विनोद, अनीता रावत, कार्यकारिणी सदस्य, अनु० मोर्चा अवध क्षेत्र, भाजपा, सूरज रावत, राहुल रावत, दीपक रावत, लवकुश यादव, रोशन मिश्रा, के०के० श्रीवास्तव, जगदंबा त्रिपाठी, मायाराम रावत, सतीश रावत, सदाशिव मिश्रा, अनिल अग्रवाल प्रदेश संयोजक, नागेन्द्र बहादुर सिंह पत्रकार, गरिमा सिंह, पूनम खन्ना, कंचन, बौद्धमती विमला देवी, शकुन्तला निषाद, रेखा सिंह एडवोकेट, कीर्ति राठौर, राजू शुक्ला, स्वयंम्बर यादव, विमेलेश रावत, गया प्रसाद, रेनू रावत, राजेश भदौरिया, किरन सिंह, राजेश भदौरिया, अजय सिंह, राजकुमार लोधी, अवधेश प्रताप सिंह, विनोद सिंह, मनोज प्रजापति, जितेन्द्र रावत, दीपक लोधी, अशोक, इन्द्रपाल सिंह, विनोद रावत, शीलू सिंह, प्रतिमा सिंह, शिवदेवी, मदन मोहन मिश्रा, ललित मिश्रा, गुड्डू पासवान, सतीश शुक्ला, माधुरी, ताराचंद, विशाल रावत, ओम प्रकाश पाल, मनीष यादव, रिंकू रावत, सरोज सिंह, सुधांशु सिंह, राम कुमार प्रधान, ब्रजेश वर्मा, उमेश रावत प्रधान, प्रदीप सिंह, गुड्डू पासवान, विजय पाल सिंह, सतीश शुक्ला, अमित मोहन, दुर्गेश सिंह, राम निवास विश्वकर्मा, आलोक तिवारी, शिवा शर्मा, अतुल तिवारी, ललित मिश्रा, छोटेलाल रावत, अभिषेक सिंह, उत्कर्ष सिंह, श्रवण कुमार, चन्द्र प्रकाश ता प्रसाद पेन्टर, पुष्पेन्द्र सिंह, ज्ञानचन्द्र, मुनेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी युक्ता पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, अजय शुक्ल इत्यादि कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know