ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर कैथौली में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

कर्नलगंज,गोंडा। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर कर्नलगंज विकास खंड के कैथौली स्थित कारीदेव बाबा स्थान पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन हनुमान जी की कृपा और भक्तों के बीच एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और हनुमान जी की पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। इस आयोजन में चंगेरिया के प्रधान भोलू सिंह, कैथौली के रितेश पाठक, प्रशांत अवस्थी, आयुष पाठक, शुभ पाठक, शिखर पाठक, सज्जन डाक्टर, बिन्नू महाराज, विजय महाराज, कुन्नू लाल, बंटू महाराज, ओंकार पाण्डेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भंडारे में स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया,जिसमें पूरी, सब्जी, बूंदी और अन्य व्यंजन शामिल थे। बड़ा मंगल हनुमान भक्ति का विशेष दिन माना जाता है, और इस दिन भंडारा आयोजित करना पुण्यदायी होता है। आयोजकों ने बताया कि यह परंपरा भक्तों में श्रद्धा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम में भक्ति भजनों और हनुमान चालीसा के पाठ ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने