उत्तर प्रदेश ,महराजगंज
प्रधान नें अधूरी काम करवाकर निकाल लिया पूरी बजट, ग्राम सभा मधुकरपुर महदेवा टोला मगराहियातहसील फरेंदा थाना पुंरदरपुर जनपद महराजगंज के ग्राम सभा का मामला है, पीड़ित नें लगाई न्याय की गुहार, अधिकारियों के आदेश को ताक पर रख करके काम करते हैँ मधुकरपुर महदेवा के ग्राम प्रधान संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर लेखपाल मौके की निरीक्षण करके रिपोर्ट लगाया कि यह खड़ंजा सरकारी अभिलेख डीह की जमीन जिसका गाटा संख्या 562 0.458 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख में दर्ज है इस पर इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जाए!
ग्राम प्रधान नें ग्राम सचिव नें लिखित दस्तावेज मांगा प्रार्थी के द्वारा दोनों प्रधान और ग्राम सचिव को दस्तावेज भी उपलब्ध कराया लेकिन अब ग्राम प्रधान ग्राम सचिव हिल्ला हवाली करते हुए जबरन पुराने खड़ंजे पर मिट्टी गिरवा दिए हैँ!और शिकायतकर्ता को हिंदू मुस्लिम राइट कराने की धमकियां भी दे रहे हैं,
आधा अधूरा काम करवा करके ग्राम प्रधान के द्वारा पूरे बजट को निकाल लिया गया मगर काम आधा अधूरा ही करवाया गया,
प्रधान का कहना है,
प्रधान का कहना है कि हम चाहते हैँ की खड़ंजा लग जाए और गांव वाले भी कहते हैं खड़ंजा लग जाए मगर विपक्षी के द्वारा खड़ंजा लगाने नहीं दिया जा रहा है, प्रश्न इस बात की है ग्राम प्रधान होने के बावजूद भी इनके द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही या कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं किया गया, आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
लेखपाल रिपोर्टर,
उक्त प्रकरण का स्थलीय व अभिलेख की जांच किया गया ग्राम मधुपुर महादेव में आराजी नंबर 562/ 0.458 हेक्टेयर सरकारी अभिलेख में, डीह/आबादी श्रणी 6 (2) के नाम से दर्ज है! जिसमें पूर्व खड़ंजा लगा हुआ है! उक्त खड़ंजे पर ही प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जो की सही है,
पीड़ित का कहना है कि, अगर हमारे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो हम उच्च अधिकारियों की शिकायत को लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी जाएंगे, और अगर कहीं से भी इंसाफ नहीं मिला तो अपने ही इस खड़ंजे पर खुदकुशी कर लेंगे इसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान वीडियो सेक्रेटरी लेखपाल आदि लोग होंगे!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know