जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सीतापुर, फर्रूखाबाद, बाराबंकी, सोनभद्र तथा गोण्डा हेतु 851.98 लाख रूपये मंजूर
लखनऊ : 27 मई, 2025
प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित नव निर्मित/निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सीतापुर, फर्रूखाबाद, बाराबंकी, सोनभद्र तथा गोण्डा के ट्रांजिट हॉस्टल के लिए कुल 851.98 लाख रूपये मंजूर किए हैं।
समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसार जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मुर्तजानगर -सीतापुर हेतु 175.32 लाख रुपये, तीरगांव-बाराबंकी हेतु 163.14 लाख रुपये, मोहम्मदाबाद-फर्रूखाबाद हेतु 168.49 लाख रुपये, घोरावल-सोनभद्र हेतु 181.89 लाख रुपये तथा विशम्भरपुर-गोण्डा हेतु 163.14 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों हेतु यू0पी0 सिडको को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know