तैराकी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों

ने 7 गोल्ड मेडल समेत 13 पदक जीते

लखनऊ, 22 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने सीनियर डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग चैम्पियनशिप में 7 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल समेत कुल 13 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ एमेच्योर एक्वेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अयान यादव ने अपनी अभूतपूर्व तैराकी प्रतिभा का परचम लहराते हुए 4 गोल्ड मेडल अर्जित किया है। अयान यादव ने 50मी बटरफ्लाई, 50मी ब्रेस्टस्ट्रोक, 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक एवं 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धाओं में चार गोल्ड मेडल अपने नाम किये हैं जबकि बालिकाओं की स्पर्धा में रुज्ता साहू ने 50मी ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल जबकि 100मी व 200मी ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धाओं में दो सिल्वर मेडल अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा सिद्ध की है। इसी प्रकार, आरुष गुप्ता ने 50मी व 100मी बैकस्ट्रोक स्पर्धाओं में क्रमशः सिल्वर मेडल व ब्रांज मेडल जीता है जबकि शिव जायसवाल ने 100मी व 200मी बटरफ्लाई स्पर्धाओं में दो गोल्ड मेडल एवं 200मी इण्डिवजुअल मिडले प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा, शिव जायसवाल ने एक ब्रांज मेडल भी जीता है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने विद्यालय के इन होनहार तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

श्री खन्ना ने बताया कि इस तैराकी चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने सर्वाधिक 13 मेडल जीतकर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है, साथ ही आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का गौरव बढ़ाने के संकेत दिये हैं। श्री खन्ना ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने