सी.एम.एस. समर कैम्प में सँवर रही है छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा

लखनऊ, 22 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प जहाँ एक ओर छात्रों की नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं। समर कैम्प के अन्तर्गत सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पसों में इन दिनों छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिल रहा है, जहाँ छात्र अपनी रूचि के अनुसार खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, ताइक्वाण्डो, योगा, सेल्फ-डिफेन्स, तैराकी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, वाद्य यंत्र, वेस्टर्न म्यूजिक, ऐरोबिक्स, पेन्टिंग आदि विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने व सँवारने में संलग्न नजर आये। खास बात यह है कि ये निःशुल्क समर कैम्प छात्रों में आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों को बढ़ावा देने का अवसर भी साबित हो रहे हैं, जिसमें छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत होने के साथ ही यादगार अवसरों को संजो रहे हैं। विदित हो कि गर्मी की छुट्टियों के सर्वश्रेष्ठ सदुपयोग एवं छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में इन दिनों समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। 

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में चल रहे समर कैम्प छात्रों के लिए एक यादगार अवसर है, जो स्कूली कक्षाओं की सीमा से परे रूचिपूर्ण तौर तरीकों से छात्रों के सर्वांगीण विकास कर रहा है। इस समर कैम्प में छात्र प्रातः 5.30 बजे से ही समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ दिन की शुरूआत करते हैं और अपनी रूचि के क्षेत्र में नई-नई चीजे सीखते हैं। श्री खन्ना ने बताया कि छात्रों के अभिभावक समर कैम्प के आयोजन से अत्यन्त प्रसन्न हैं एवं विद्यालय के इस अंिभनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबन्धन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास सी.एम.एस. की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस समर कैम्प में छात्रों ने जो ज्ञान व कौशल अर्जित किये हैं, वे निःसंदेह छात्रों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने